उत्तर प्रदेशकुशीनगरगोरखपुर

25 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसटीएफ की कार्रवाई तेज, महकमे में हड़कम्प

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। गोरखपुर-कुशीनगर पशु तस्करी केस: 25 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसटीएफ की कार्रवाई तेज, महकमे में हड़कम्प।।

एसटीएफ द्वारा पकड़े पशु तस्करों में बिहार के एक पशु तस्कर की डायरी में कुशीनगर के कुछ पुलिसकर्मी के नाम दर्ज हैं। दो थानेदारों, 3 चौकी प्रभारी सहित कुल 25 पुलिसकर्मी लाईन हाजिर।

गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या के बाद पूरे मण्डल में हड़कंप मचा हुआ है। पशु तस्करी पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने पर कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा को पुलिस मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया। उधर दो दिन से एसटीएफ गोरखपुर में डेरा डाले हुए है. कुशीनगर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार जांच जारी है। इसी दौरान कल देर शाम गोरखपुर जोन के एडीजी अशोक मुथा जैन ने कुशीनगर का दौरा किया।

कुशीनगर हाइवे से होते हुए बिहार बार्डर तक वह गए और लौटने के बाद एक होटल में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उधर सूत्र बता रहे हैं कि एसटीएफ द्वारा पकड़े पशु तस्करों में बिहार के एक पशु तस्कर की डायरी में कुशीनगर के कुछ पुलिसकर्मी के नाम दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद से कुशीनगर जा पद के दो थानेदारों, 3 चौकी प्रभारी सहित कुल 25 पुलिसकर्मी लाईन हाजिर कर दिए गए हैं। इस कार्यवाही के बाद से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

⭐ पुलिसकर्मी करते हैं तस्करों की मदद—

कुशीनगर बिहार बार्डर से सटे होने के कारण यहां तस्करों की चांदी रहती है। कुछ दागी पुलिसकर्मी इन तस्करों का सहयोग करते हैं। एसटीएफ द्वारा बिहार का एक पशु तस्कर पकड़ा गया है। एसटीएफ सूत्रों की माने तो पशु तस्कर के पास से एक डायरी मिली है जिसमें कुशीनगर के कुछ पुलिस कर्मियों के नाम और नंबर लिखे हुए हैं।

⭐गोरखपुर लौटते ही कार्रवाई—

एडीजी जोन गोरखपुर अशोक मुथा जैन ने कुशीनगर जनपद का दौरा किया है। दौरे के बाद मीटिंग ली और गोरखपुर लौट गए। गोरखपुर पहुंचने के लिए वायरलेस सेट पर उन्होंने कुशीनगर के 25 पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन में आमद करने का फरमान जारी कर दिया। गोरखपुर के बार्डर एरिया से लेकर बिहार बार्डर तक सभी थाने इस कार्रवाई की जद में शामिल हो गए।

⭐ इन पर गिरी गाज—

गोरखपुर के बार्डर एरिया हाटा थाने के एसएसआई मंगेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल सतीश चंद, कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव, कांस्टेबल डब्ल्यू कुमार, कांस्टेबल बृजेश यादव और कांस्टेबल अजय तिवारी को लाइन हाजिर करने का आदेश सुना दिया गया। उसके बाद कसया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, कुशीनगर चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला, कांस्टेबल राहुल पाण्डेय, को भी लाइन हाजिर करने का आदेश सुनाया गया।

उसके बाद बिहार के बार्डर तरयासुजान थाने के बहादुरपुर चौकी इंचार्ज एसआई अनुराग शर्मा, एसआई अरविंद कुमार, कांस्टेबल नवनीत कुमार शुक्ला, कांस्टेबल विशाल सिंह को लाइन हाजिर किया गया. उसके बाद तमकुहिराज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील शुक्ला, हेड कांस्टेबल असलम अहमद और कांस्टेबल मोहित कुमार उपाध्याय को लाइन हाजिर किया गया।

थाना चौराखास के कांस्टेबल विकास प्रजापति और हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार भी कार्रवाई की जद में आए। खड्डा थाने के कांस्टेबल शशिकेष गोस्वामी, पटहेरवा थाने के तीनफेडिया चौकी प्रभारी एसआई पवन कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल फूलचंद चौधरी, हेड कांस्टेबल श्याम सिंह यादव, कांस्टेबल अर्जुन खरवार और हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव को तत्काल लाइन हाजिर करने का फरमान जारी हुआ। सबसे अहम बात यह है कि यह सब वायरलेस सेट पर जारी किया गया।

⭐ पुलिस महकमे में हड़कम्प—

इस कार्रवाई के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है पुलिसकर्मी डरे और सहमे हुए हैं कि अगली कार्यवाही की जद में कहीं उनका नाम तो शामिल नहीं है. एबीपी न्यूज़ के पास पास किए गए मैसेज की कॉपी उपलब्ध है।

Back to top button
error: Content is protected !!