ताज़ा खबर

पूर्व विधायक अलका मोहंती बनायी गई स्वागत समिति की अध्यक्ष

झारसुगुड़ा के बेहरामाल स्थित एलआईसी जीवन ज्योति भवन में अरुण चैनी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें संबलपुर डिविजन इंश्योरेंस कर्मचारी संघ के महासचिव मनोरंजन बीसी मंगलु बहरा और कोषाध्यक्ष वीर किशोर नायक सम्मानित अतिथि थे सबसे पहले सचिन वेदव्यास भूई वार्षिक रिपोर्ट पेश, की इसमें बताया गया कि वर्तमान में बीमा उद्योग ने अपना परचम लहराया है, लेकिन सरकार ने बीमा प्रीमियम पर 18 फ़ीसदी जीएसटी लगाकर संस्था को कमजोर कर दिया है, अंत में वर्ष 2024 के लिए अरुण कुमार चैनी को अध्यक्ष, वेदव्यास भूई को सचिन, आई सिंघना को कोषाध्यक्ष और देवेंद्र नायक को सर्व सम्मानित से लेखा परीक्षक चुना गया, इसके अलावा 39 में वार्षिक आम सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई, इसमें ब्रजराजनगर की पूर्व विधायक अलका मोहती को सम्मेलन की स्वागत समिति का अध्यक्ष चुना गया हैं, उक्त बैठक में त्रिनाथ गोयल, महबूब मेहताब, प्रशांत मोहती, सारंग मिश्रा, एम मिश्रा, गोरी पात्र,अनंत, गोपीनाथ मिश्रा उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!