ताज़ा खबर

विधायक ने सुभद्रा योजना के जागरूकता रथ को रवाना किया बोले अंतिम लाभुक को शामिल किए जाने तक जारी रहेगा सुभद्रा योजना का पंजीकरण

झारसुगुड़ा शहर के जनसेवा व आधार केदौ में कही आधार से मोबाइल लिंक करने के भीड़ लग रही है, तो कहीं पैसों की मांग की जा रही है, इसे देखते हुए सुभद्रा योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए झारसुगुड़ा में जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता रथ रवाना किया गया है, शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर सुभद्रा योजना जागरूकता रथ को रवाना किया, यह जागरूकता रथ आगामी 16 तारीख तक जिले के सभी आंचल कब भ्रमण करेगा, विधायक त्रिपाठी ने कहा कि इस योजना का लाभ सभी योग्य महिलाओं को मिलेगा, योजना में पंजीकरण के लिए कोई भी समय सीमा नहीं है, इस योजना में अंतिम लाभुक को शामिल करने तक पंजीकरण जारी रहेगा, इस अवसर पर नगरपाल रानी हाथी जिलाधीश अबोली सुनील नरवाने, एसपी स्मिथ पी परमार जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी व कार्यकारी अधिकारी प्रवीर कुमार नायक जिला समाज कल्याण अधिकारी पुण्यवती हेलेन के खेस,नगर पालिका के मुख्य अभियंता मनोज पात्र जिला शिशु शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र महाराणा सहित अन्य प्रमुख लोगों उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!