
अज्ञात वाहन की टक्कर से निराश्रित बड़े गौवंश की मौत ग्रामीणों की सहायता से गौवंश को पूरे रीति रिवाज़ के साथ दफनाया गया
पाली : जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडिया आद्यौगिक क्षेत्र के पास आज शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बड़े निराश्रित गौवंश की मृत्यु हो गई। जिसे रूट पेट्रोलिंग इंचार्ज साकिर खान, सलीम पठान, गणेश सहित मंडिया के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पूरे रीति रिवाज़ के साथ उस गौवंश को हाइवे के किनारे दफनाया गया। जो जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग की रूट पेट्रोलिंग टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है इस मौके पर समाज सेवी मनोज सिंह एवं खुशाल सिंह ने रूट पेट्रोलिंग टीम कि काफी प्रशंसा की है। इस मौके पर आए हुए ग्रामीणों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वरिष्ठ सीएसआर प्रबंधक फिरोज़ खान ने आम जन से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि हमें वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा के साथ निराश्रित गौवंशो की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चहिए। साथ ही जो गौ पालक है वो अपने गौवशों को अपने संरक्षण में रखें, जिससे आपकी छोटी सी लापरवाही से गौवंश दुर्घटना का शिकार न हो जाएं.









