A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेशमुरैना

वैश्य क्लब की महिलाओं ने मुक्ति धाम पहुंचकर वहां निवास रत पक्षियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की

पोरसा। महिलाएं भी अब किसी से काम नहीं है  माथुर वैश्य क्लब की महिलाओं ने मुक्ति धाम पहुंचकर वहां निवास रत पक्षियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की तथा वहां दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करने के बाद भजन गए मनोरंजन किया आप मनोरंजन में भी महिलाएं आगे आ रही हैं।

माथुर वैश्य क्लब की बहिनों ने किया पोरसा मुक्तिधाम का भ्रमण , महिलाओं ने पक्षियो को दाना पानी की विवस्था की

वर्ल्ड बुक में दर्ज पोरसा मुक्तिधाम चारो तरफ़ एक ही चर्चा है पोरसा का मुक्तिधाम अधुभूत ,मनोहारी,अकल्पनीय,एसा जहाँ ज्ञान ,वैराग्य,भक्ति का संगम स्थल बन रहा है दूर दूर से लोग ढेखनें आते हैl इस मुक्तिधाम में भय ,अंधविश्वास को ख़त्म किया एसा डॉ अनिल गुप्ता की सेवा नमन करते है और हरिश्चंद्र और तरावती उनके पुत्र की जो मूर्ति लगी है बहुत सुंदर है हम लोगो ने उस स्थल भजन गाकर मन तृप्त हो गया l पोरसा चंबल की आन वान शान मुक्तिधाम है।

ऍम वी आई अपूर्वा क्लब की बहनो ने की पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था -आज भीषण गर्मी में मुक्तिधाम पोरसा में तरह -तरह के विदेशी तोते, चिड़िया और अन्य पक्षियों के लिए प्रत्येक बहन ने दस 10 किलो बाजरा मुक्तिधाम के संचालक डॉ अनिल गुप्ता को पक्षीयो के भरण-पोषण के लिए दिया और खरगोशो के लिए खीरा हरी पते दार सब्जिया खिलाई तथा आंगे के लिए दान देने की घोषणा की

देशी पक्षियों के लिए जिराफ के बीच में बने स्थान में बाजरा डाला। सभी बहनो ने झरने और झूले का आनंद लिया,इस कार्यक्रम में बहन संगीता गुप्ता,लक्ष्मी गुप्ता,राखी गुप्ता, नीतू गुप्ता, नेहा गुप्ता ,विमलेश गुप्ता, आदि सहित कई महिलाएं सामिल हुई़।

Back to top button
error: Content is protected !!