
*संपूर्ण समाधान दिवस: फरियादियों की भारी भीड़, जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं*
मौदहा (हमीरपुर), 03 अगस्त 2024: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के पहुंचने पर भारी संख्या में फरियादियों ने तहसील परिसर में पहुंचकर फरियाद लगाते हुए समस्या के निस्तारण की जोरदार मांग की। नगर के तहसील परिसर में स्थित सभागार भवन में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की जिलाधिकारी राहुल पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर फरियादियों भारी भीड़ जमा हो गई और 142 शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रख उनके निदान की मांग की गई।
जिलाधिकारी राहुल पांडे ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फरियादियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए हमें संकल्पित होना होगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नगर में बने एमआरएफ सेंटर पर पहुंच रख रखाव एवं साफ सफाई के करने निर्देश देते हुए पौधारोपण भी किया। पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा एवं जिला स्तर की सभी अधिकारी क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी राम आशीष सरोज सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।






