A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

प्रभु श्री राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार — थानाध्यक्ष विशुनपुरा

एक अन्य बालअपचारी को लिया गया संरक्षण में

कुशीनगर । दिनांक 14.10.2024 को राजन पुत्र राजाराम साकिन नगर पंचायत दुदही वार्ड संख्या 10 थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के द्वारा सूचना दिया गया कि एक व्यक्ति द्वारा प्रभु श्री राम के बारे में इंन्ट्राग्राम आईडी के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना विशुनपुरा पर मु0अ0सं0 405/2024 धारा 196/352/351(2)बी0एन0एस0 व 66/66(F) सूचना प्रधौगिकी (संसोधन) अधि0 में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगायी गयी थी जिसके क्रम में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 16.10.2024 को थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त मुन्ना उर्फ मुस्ताक अंसारी पुत्र अलाउद्दीन निवासी नगर पंचायत दुदही वार्ड नं0 08 खाखड़ टोला थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगण द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रभु श्री राम पर सोशल मीडिया के माध्यम से टीप्पणी की गयी थी।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 405/2024 धारा 196/352/351(2)बी0एन0एस0 व 66/66(F) सूचना प्रधौगिकी (संसोधन) अधि0 2008

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-मुन्ना उर्फ मुस्ताक अंसारी पुत्र अलाउद्दीन निवासी नगर पंचायत दुदही वार्ड नं0 08 खाखड़ टोला थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर2-एक अन्य बाल अपचारी को लिया गया संरक्षण।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1-प्र0नि0 रामसहाय चौहान थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर 2-व0उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर 3-उ0नि0 अश्विनी कुमार राय थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर 4-का0 रत्नाकर सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर 5-का0 विवेकानन्द पटेल थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर ।

 

Back to top button
error: Content is protected !!