A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरबलौदा बाजार

बटरफ्लाई मिट का आयोजन

लोकेशन – बलौदा बाजार

 

रिपोर्टर – दिनेश मानिकपुरी

मोबाइल – 7771000934

 

 

*स्लग – बटर फ्लाई मीट का आयोजन।*

 

एंकर – बलौदा बाजार ज़िले के बार नयापारा अभ्यारण में इस वर्ष भी तीन दिवसीय बटर फ्लाई कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे प्रदेश भर के महाविद्यालय से जंतु शास्त्र के ज्ञाता, वन्य प्राणी प्रेमी, और तितलियों मे रूचि रखने वाले लोगों के साथ साथ कई विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं अध्ययन करने पहुंची है ।

बारनावापारा अभ्यारण हर साल पर्यटक भ्रमण करने पहुंचते है, वाइल्ड लाइफ और वनस्पति शोध करताओ का पहली पसंद माने जाने वाला बार नयापारा अभ्यारण्य , जैव विविधता के लिए जाना जाता है । इस क्षेत्र को तितलियों का स्वर्ग कहा जाता है, अनेक प्रकार के रंग बिरंगी 150 प्रजातियो तितलियां जिसमे क्रिमसन रोज, कामन माईम, स्पैटेंड ब्लैक पाई जाती है, कार्यशाला के पहले दिन सभी आगंतुको का स्वागत किया, और जंगल साफारी कराकर अनेक प्रजातियों के तितलियां दिखाई गई है। तीन दिवसों मे तितलियों से सम्बंधित डाकुमेंट्री दिखाकर जंगल सफारी कराकर एवं विशेषज्ञ की स्पीच से भाग लेने वाले लोगों को तितलियों के बारे मे जानकारी दी जाएगी । कार्यशाला के प्रथम दिवस जंतु शास्त्र के लवन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा , बार नयापारा के अधीक्षक आनंद कूदरिया , वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील खोबरागड़े, सहायक पशु चिकित्सक रश्मि लता राकेश , गीतेश बंजारे , गोपाल वर्मा , अन्य वन कर्मचारी एवं विभिन्न जगहों से आये लोग उपस्थित थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!