

बेतुल :-जिले के भीमपुर ब्लॉक में कोरकू समाज के आदिवासी युवायो द्वारा ब्लॉक स्तर का गठन किया जाना है आदिवासी कोरकू उन्नतिशील समाज एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी जिला बैतूल मध्यप्रदेश के तत्वाधान में कुरकू आदिवासी समाज की जन्म, लगुन एवं मरणोपरान्त खोटा पूजन की परम्परागत रुढीप्रथा रीति-रिवाज की पद्धति, बोली-भाषा, वेष-भूषा, कला-संस्कृति एवं आजा पनाजा की सांस्कृतिक पहचान एवं गोती / गोत्र सरनेम आदि की मूल पहचान को संरक्षित करने के लिये कुरकू आदिवासी समाज के प्रत्येक गाँव / ढाना, विकास खण्ड एवं जिला स्तरीय मुकडदम सरकार / चावडियो का गठन का महा सुभारंभ आज से होगा।
कुरकू आदिवासी मुकडदम चावडी/सरकार, के गठन का महा अभियान का सुभारंभ करते हुए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 244 (1) एवं (2). भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3) (क) (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विकास खण्ड भीमपुर की खण्ड स्तरीय कुरकू आदिवासी परम्परागत मुकड़दम चावडी/ पंचायत / सरकार के गठन एवं विस्तार के लिये आज अपरान्ह 2:00 बजे से ग्राम मेण्ढाढाना बक्का चिखली में बैठक आहुत की गई है।
कुरकू आदिवासी समाज के चहुंमुखी विकास एवं संगठन को मजबूत करने के साथ गाँव / ढानों में मुकड़दम चावडी/ सरकार को मजबूत करने के लिये कुरकू आदिवासी समाज के सामाजिक कार्य में रूचि लेने वाले बुजुर्गों, गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिकों, युवक एवं युवतियों, माता-बहनों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए कहा गया है ,





