
(स्याना )दीपाशु पुत्र रवि निवासी रामा डेरी बुलंदशहर खोया हुआ बच्चा सकुशल थाना स्याना पुलिस ने उसके माँ बाप को ढूंढ़कर सकुशल बच्चे को सौपा उसके माँ बाप को सौपा
(स्याना )दीपांशु पुत्र रवि निवासी निवासी रामा डेरी बुलंदशहर अपनी मां नीरू के साथ थाना स्याना में राजपाल पुत्र कृपाल के यहां शादी में आया था दुकान पर सामान लेते हुए वापस घर नहीं पहुंच पाया था दीपांशु उपरोक्त को थाना स्याना पुलिस द्वारा उसके परिजनों को खोज कर उसकी मां नीरू पत्नी रवि व अपनी बुआ गीता पत्नी राज्यपाल निवासी मोहल्ला राजाराम पट्टी थाना स्याना जिला बुलंदशहर के सुपुर्द किया गया ।