
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों को आकर्षक व सुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिये हैं। बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और समग्र विकास की दिशा में अनेक प्रयास करते आ रहे है। कलेक्टर की इसी सोच के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में सुधार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए केंद्रों के आधुनिकीकरण और संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में श्री दीर्घायु आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एवं पंचकर्मा सेंटर ने भी कदम बढ़ाया है। कलेक्टर द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में बदलाव की शुरुआत और सुधार के प्रयास में अपना सहयोग देने के लिए आगे आया श्री दीर्घायु आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एवं पंचकर्मा सेंटर जो कि आंगनवाडी केन्द्रों को और भी ज्यादा आकर्षित बनाने में सहयोग कर रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों की उपस्थिति केन्द्रों में बढें। शालापूर्व शिक्षा को आंगनवाड़ी केंद्रों में बढ़ावा देने एवं केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति उत्साह पूर्वक बढ़ाने में श्री दीर्घायु आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एवं पंचकर्मा सेंटर मकरोनिया की यह पहल सराहनीय रही। दीर्घायु हॉस्पिटल के द्वारा 8 आंगनवाड़ी केंद्रों – हिलगन 52, हिलगन 53, जेतपुर, सेमराअनगद, घाटमपुर, संपागड़, सापट, रेवझा में बच्चों को बैठने के लिए 15-15 कुर्सिया भेंट की गई। परियोजना अधिकारी श्रीमती स्वाति जैन, पर्यवेक्षक श्रीमती नेहा जैन एवं केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने बताया कि बच्चे प्राइवेट नर्सरी स्कूल की तरह रंग बिरंगी कुर्सियों पर बैठकर पढ़के, गतिविधि करके खुश हो रहे है इस सकारात्मक सहयोग की पहल से केंद्रों में बच्चों की उत्साह पूर्वक उपस्थिति बढ़ी है जो उन्हें केंद्रों पर निःशुल्क में ही प्राइवेट स्कूल से अच्छा वातावरण उपलब्ध हुआ।











