
गोंडा –
रिपोर्टर – दिनेश कुमार ओझा
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के सुअवसर पर ब्लॉक सभागार बभनजोत में “सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित हुआ।
सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में गोंडा भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप जी ने “भाजपा का चुनावी एवं संगठन विस्तार” विषय पर संबोधित किया ।
मुख्य वक्ता पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री अकबाल बहादुर तिवारी जी ने “भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन” पर संबोधित किया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रभात वर्मा ने सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की, चर्चा के दौरान कहा कि 2014 केवल एक सरकार का बदलाव नहीं था, यह एक सोच का जागरण था।
2014 में जब मा. Narendra Modi जी ने भारत की बागडोर संभाली, तब देश निराशा, भ्रष्टाचार और सांस्कृतिक विस्मृति के अंधेरे से जूझ रहा था। लेकिन उसी क्षण एक नई सुबह का आरंभ हुआ — एक ऐसे भारत की नींव रखी गई जो आत्मनिर्भर भी हो, गौरवशाली भी हो, और वैश्विक नेतृत्व के लिए सक्षम भी।
जिस भारत में वर्षों से बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं और बैंकिंग सुविधा एक सपना थीं, वहाँ आज करोड़ों लोगों के पास जनधन खाते, आयुष्मान भारत की स्वास्थ्य सुरक्षा, और उज्ज्वला की रसोई गैस है।
जो महिलाएं सदियों से सामाजिक अन्याय का शिकार थीं, उनके अधिकारों की रक्षा तीन तलाक पर रोक लगाकर की गई।
देश की सांस्कृतिक आत्मा को फिर से जाग्रत किया गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की वापसी है।
काशी और महाकाल के कॉरिडोर ने हमें हमारी जड़ों से जोड़ा।
भारत की छवि अब एक “मांगने वाला देश” की नहीं रही — आज भारत दूसरों की आपदाओं में सबसे पहले सहायता पहुँचाने वाला देश बन गया है।
कोविड काल में भारत ने जिस प्रकार दुनिया को वैक्सीन देकर ‘वैक्सीन डिप्लोमेसी’ का उदाहरण प्रस्तुत किया, उसने भारत को विश्वगुरु बनने की दिशा में एक मजबूत स्थान दिलाया।
प्रधानमंत्री मोदी केवल नेता नहीं, एक विचार बन चुके हैं — सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का विचार।
यह 11 वर्षों की सेवा, समर्पण और परिवर्तन की कथा है — और यह कहानी अभी बाकी है…
इस अवसर पर वक्ता मा० ज़िलाध्यक्ष श्री अमर किशोर कश्यप जी, वक्ता पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री अक़बाल बहादुर तिवारी जी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री नीरज पटेल जी, कार्यक्रम संयोजक श्री रणजीत श्रीवास्तव जी, ज़िला मंत्री श्री विनय शर्मा जी, मण्डल अध्यक्ष श्री अरुण प्रकाश शुक्ल जी, मण्डल अध्यक्ष श्री राम चंदर वर्मा जी, मण्डल अध्यक्ष श्रीमती राधिका देवी जी, चेयरमैन सहकारी गन्ना समिति गौरा चौकी श्री कमला प्रसाद मौर्या जी, मण्डल अध्यक्ष श्री मधुप सिंह जी, पूर्व मंडल अध्यक्षगण श्री जितेन्द्र नाथ पाण्डेय जी, श्री सोहरत प्रसाद वर्मा जी, श्री जसवंत सिंह जी, श्री शिव प्रसाद यादव जी, महामंत्री श्री राजन सिंह जी, श्री अमरनाथ पाण्डेय जी, श्रीमती कुमकुम तिवारी जी, एवं संगठन के सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।