
गिरसा से किसड़ा रोड निर्माण का भूमि पूजन जनपद सदस्य पुष्पा प्रदीप साहू के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सरपंच तेंदुदहरा श्रीमती रिकी अग्रेश्वर केशवानी, श्री पुरेंद्र मल्होत्रा चौकी प्रभारी बेलाडुला पीपरभवनासरपंच श्रीमती बसंती चौहान, बेंगपाली सरपंच श्री राजू साहू, दुरुग सरपंच प्रतिनिधि श्री जवाहिर सिदार, घोघरा सरपंच श्री नरसिंह,श्री माखन साहू श्री नूतन गुहा, मिथलेश महिलाने, चक्रधर महिलाने, प्रदीप महिलाने, जीवन साहू,मंशा साहू गोविंद शर्मा क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।