
मोबाइल झपटमारी के तीन शातिर गिरफ्तार, असलाह व अपाचे बाइक बरामद
फ़िरोज़ाबाद, 12 जुलाई
थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने झपटमारी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से छीना गया मोबाइल, नकदी ₹350, एक अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू और वारदात में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी ईधौन पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर की गई। आरोपियों की पहचान धर्मवीर उर्फ डीके निवासी वाजीदपुर आगरा, अंकुश निवासी रामनगर फिरोजाबाद और आकाश निवासी मोहम्मदाबाद टूंडला फिरोजाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, 11 जुलाई को वादी ने तहरीर दी थी कि अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल और उसमें रखे ₹350 झपट लिए थे। छानबीन में यह भी सामने आया कि घटना के अगले दिन आरोपी ने उसी मोबाइल से पीड़ित को कॉल कर धमकी भी दी थी।
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बसई मोहम्मदपुर में अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। धर्मवीर और आकाश पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद सामान में शामिल हैं:
छीना गया रियलमी मोबाइल व ₹350 नकद
घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक (UP83 BS 3352)
एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस
एक अवैध चाकू
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे:
थानाध्यक्ष विमलेश कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अंकित कुमार, प्रमोद कुमार, कांस्टेबल परमवीर सिंह, अंकित यादव, गजेंद्र सिंह व डिगंबर सिंह।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।