
सरायपाली की पावन धरा पर 10 वर्षों अंतराल के पश्चात् 51 कुण्डीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन नारी सशक्तिकरण वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 31दिसम्बर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक होना समस्त नगर एवं क्षेत्र के लिए गौरवशाली उपलब्धि होगी। गायत्री महायज्ञ को सभी के सहयोग से सफल बनाने के लिए

गायत्री शक्ति पीठ सरायपाली मे समाज प्रमुख , व्यापारी गण गणमान्य नागरिको धर्मप्रेमी महानुभावों की प्रेरणादायी उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। वातावरण भक्तिभाव और उत्साह से परिपूर्ण था। जब चर्चा वेदमाता गायत्री महायज्ञ की हुई, तो सबके हृदय से एक स्वर में यह भाव निकला —
“जहां वेदमाता गायत्री जी का महायज्ञ होता है, वहां किसी भी वस्तु की कमी नहीं रहती, क्योंकि मां का आशीष स्वयं सबसे बड़ा धन है।”
बैठक में मंचस्थ प्रमुख ट्रस्टी प्रदीप गुप्ता सहायक ट्रस्टी कन्हैया पटेल विशेष आमंत्रित मदन लाल अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही साथ ही साथ बैठक में गायत्री परिवार के ट्रस्टी गण महावीर अग्रवाल जितेंद्र खोडियार तुलसी बारिक डॉ दीपक ठेठवार सी डी प्रधान मातृशक्ति राजकुमारी साहू श्रीमाली पदमालया दास श्रीमती सरला कोसरिया एवं डॉ आशीष दास युवराज साहू श्रीमती प्रेम शीला साहू श्रीमती सरिता साहू श्रीमती रीना देवता सोनू देवता की विशेष उपस्थिति व पूरे व्यवस्था में समस्त गायत्री परिवार सदस्य की अहम भूमिका रही। सभी ने एक स्वर में कार्यक्रम की सफलतम सम्पन्नता हेतु मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष अजय अग्रवाल द्वारा ₹11000 ओमप्रकाश अग्रवाल जी द्वारा ₹11000, महावीर अग्रवाल (चेकपोस्ट) द्वारा ₹31000श्प्रवीण अग्रवाल द्वारा ₹51000सहयोग राशि की स्वघोषणा की गई।
मंच संचालन शैलेन्द्र नायक ने किया। इस अवसर पर अवधेश अग्रवाल मदनलाल अग्रवाल शंकरलाल अग्रवाल ओमप्रकाश अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल मनोज अग्रवाल सुशील मनोज जैन गुरुसिंह सभाध्यक्ष स्वर्णसिंह सलूजा मंगता प्रधान,प्रकाश हमदेव सुभाष प्रधाननेहरू लाल पटेल तथा मातृशक्तियों के प्रेरक उद्बोधन हुए व यथा योग्य सहयोग की कामना की गई | गणमान्य समाज सेवी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल कमलकिशोर अग्रवाल और विशिष्ट महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति रही |
आभार प्रदर्शन प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया एवं श्रीमती राजकुमारी साहू ने शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज की एकता, राष्ट्र जागरण एवं नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बनने जा रहा है। समस्त गायत्री परिवार का जितना भी सम्मान किया जाए, वह कम होगा















