
आज दिनांक 25.10.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गयाजी एवं जिलाधिकारी, गयाजी की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस केंद्र, गयाजी में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 एवं छठ पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस केंद्र/यातायात) सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुचारू यातायात एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता सुनिश्चित की जाए तथा सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार
- वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़





