
सरायपाली. सरायपाली नगर में हुई लुटपाट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। तीनों आरोपी जिन्होंने बंदूक और चाकू की नोक पर युवक से पैसे लुटे थे, अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।
घटना 23 अक्टूबर की शाम करीब 4.30 बजे की है, जब बलौदा निवासी बसंत कुमार साहू, जो सरायपाली के एक अस्पताल में फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। वे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने पहुंचे थे। उसी दौरान बाइक ओडी 03 ए 1453 में सवार तीन युवक अजित लाला, हिमांशु सीना और और दीपक डड़सेना वहां पहुंचे। इनमें से अजित के पास एक छोटी बंदूक और हिमांशु के पास चाकू था। दोनों ने बसंत को जबरन पेट्रोल पंप के वाशरूम में ले जाकर धमकाया और 500 रुपए नकद लूट लिए। इसके बाद और पैसे मांगने पर बसंत ने ऑनलाइन भुगतान की बात कही। जिस पर आरोपियों ने पेट्रोल पंप के बारकोड से 250 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराकर कर्मचारियों से नकद रकम लेकर फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27, 309(4) व 311 के तहत मामला दर्ज किया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने 24 अक्टूबर को दो आरोपियों सुमीत उर्फ हिमांशु सोना (24) निवासी वार्ड-10 चाजार पारा और दीपक डड़सेना (20) निवासी वार्ड-6 इस्लाम मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी लाला उर्फ अजीत चौहान (23) निवासी वार्ड-9 झिलमिला को 25 अक्टूबर को दबोच लिया गया। थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ने बताया कि आरोपियों ने नशे के लिए लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस अब तीनों के आपराधिक रिकार्ड की भी जांच कर रही है















