
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर के सूर्य मंदिर छठ घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया, जो बनारस के प्रख्यात गंगा घाट की तर्ज पर आयोजित की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ मौजूद रही और उन्होंने भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की

श्री बंशीधर नगर नगर पंचायत प्रशासन ने छठ पर्व के मद्देनजर घाटों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टीम बनाई है। प्रशासन का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे अपने पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मना सकें
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, नपं उपाध्यक्ष लता देवी, तथा झामुमो नेता मानवेंद्र प्रताप देव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
वाराणसी से आए विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की आरती की गई।
नदी तट पर दीपों की श्रृंखला से सजा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य का आशीर्वाद लिया और अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। ….



