A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

लॉज में रहकर करता था सरकारी नौकरी की तैयारी, चोरी का मोबाइल के साथ गिरफ्तार ,पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए करता था चोरी

लॉज में रहकर करता था सरकारी नौकरी की तैयारी, चोरी का मोबाइल के साथ गिरफ्तार ,पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए करता था चोरी

दुमका :नगर थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित रसिकपुर के एक लॉज से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी के 20 मोबाइल सहित कुल 21 मोबाइल, दर्जनों मोबाइल चार्जर और एक लैपटॉप बरामद किया गया, जिसकी कीमत चार लाख रुपए से ज्यादा है. पुलिस गिरफ्त में आए मोबाइल चोर का नाम विवेक कुमार साह है जो बिहार के बांका जिला के बाराहाट थाना के लबोरदार गांव का रहने वाला है. नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि पिछले पांच माह से शहर और ट्रेन से मोबाइल चोरी की सूचना मिल रही थी. शनिवार को एक ट्रेन यात्री ने सूचित किया कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है. नंबर के आधार पर पड़ताल की तो पता चला कि मोबाइल का लोकेशन स्टेशन रोड स्थित रसिकपुर का मिला।सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार जब पड़ताल करते हुए उस स्थान पर पहुंचे तो मालिक से पता चला कि उनके लाज में विवेक नामक लड़का रहता है। टीम ने कमरे में दबिश दी तो कमरे से सारे मोबाइल और एक लैपटाप मिला।
आरोपी विवेक ने बताया कि उसने तिलका मांझी भागलपुर से अर्थशास्त्र में आनर्स किया है। दुमका के एक लाज में रहकर आइटीआई कर रहा है।वर्षों तक माता पिता ने विवेक और उसके भाई को घर से बाहर रखकर पढ़ाई के लिए रुपया दिया।लेकिन दोनों भाई में से किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिली। विवेक हर हाल में सरकारी नौकरी करना चाहता था. पिता ने जब पढ़ाई का खर्च देने में असमर्थता जताई तो विवेक दुमका के बंदरजोरी स्थित एक आईटीआई में दाखिला ले लिया और रसिकपुर स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करने लगा. विवेक ने बताया कि पैसों की तंगी की वजह से सावन माह से मोबाइल चोरी कर रहा है।विवेक ने बताया कि वह ज्यादातर भागलपुर जाने वाले ट्रेन के यात्रियों को निशाना बनाता था।मौका मिलने पर मोबाइल के साथ बैग भी चोरी कर लेता था। उसने बताया कि अब तक मोबाइल के अलावे चार यात्रियों के बैग की चोरी किया है। एक बैग में लैपटॉप जबकि एक अन्य बैग में नकद 30 हजार रुपया मिला था। मोबाइल के कवर में रखे रुपया चोरी करने के लिए मोबाइल चोरी करता था।उन रुपयों से अपना गुजरा करता था। उसका लक्ष्य सरकारी नौकरी प्राप्त करना था।उसका कोई गैंग नहीं है और न ही अभी तक चोरी के कोई मोबाइल को बेचा है।

Back to top button
error: Content is protected !!