A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीप्रयागराजसोनभद्र

डॉ० विवेक बिंद्रा एवं विकास सिंह पटेल हनुमत रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी (UP) के CEO से इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में हुई मुलाकात।

India Expo Mart Greater Noida meet Dr. Vivek bindra V/S Vikash Singh Patel

डॉ० विवेक बिंद्रा एवं विकास सिंह पटेल हनुमत रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी (UP) के CEO से इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में हुई मुलाकात।

आपको बतादे कि हनुमत सोलर हाउस जो एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से जाना जाता था जिसकी ब्रांच कई जिला में है वह अपडेट होकर एक यूपी की नंबर सोलर सिस्टम लगाने का काम कर रहीं है वह एक कंपनी का रूप में परिवर्तित हो गई है। जिसका नाम हनुमत सोलर हाउस से अपडेट कर हनुमत रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया है जिसके सी ई ओ विकास सिंह पटेल जी है कम्पनी को आगे बढ़ाने और सुचारू रूप से चलाने का काम कर रहे है।
कंपनी को आगे बढ़ाने एवं नई ऊर्जा की श्रोतों की जानकारी हेतु ग्लोबल एकेडमी फॉर कॉर्पोरेट ट्रेनिंग के संस्थापक डॉ० विवेक बिंद्रा एवं हनुमत रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विकास सिंह पटेल से मुलाकात कर कम्पनी के नई तकनीकी से ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में छोटी सी मुलाकात हुई।

हनुमत रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड जो एक सोलर सिस्टम ऑन ग्रीड ऑफ ग्रीड एवं हाइब्रिड लगाने वाली कम्पनी है जो पहले जिला वाइज कार्य करती थी अब पूरे यू पी में काम करने वाली कम्पनी हो गई है अभी कई जिला में इनकी ब्रांच वाराणसी भदोही मिर्जापुर जौनपुर चंदौली सोनभद्र आदि ब्रांच पर काम हो रहा है जिसमें वाराणसी में ब्रांच है जो आखरी चौराहा से डी एल डब्लू के तरफ जाने वाले रोड पे अमरा चौराहा के पास इनकी मेन ब्रांच है जिसका हेल्प डेस्क नंबर भी जारी किया गया है जिसका नंबर 9936150808 है जिसमें कस्टमर का कॉल एवं व्हाट्सएप दोनों पे अवेलेबल है कस्टमर अपने सुविधा के अनुसार बातें व्हाट्सएप्प के जरिए जानकारी ले सकता है
हनुमत रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड सी ई ओ के मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि हमारे ब्रांच सभी जिले में बनाए जाएंगे जिससे हर कस्टमर को फॉलो किया जा सके जिसे कस्टमर को किसी प्रकार की सर्विस एवं दिक्कत का सामना न करना पड़े।
आगे आने वाले समय में जो भी नए ऊर्जा की श्रोतों मिलेगा कंपनी उसपे भी कार्य करेगी। और कर्मचारियों साथ साथ कस्टमर का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
कंपनी के किसी सुझाव एवं जानकारी हेतु राय देने के लिए इस नम्बर 9076975456 पे व्हाट्सएप करें।

दीपक सिंह पटेल/ सोनभद्र

Back to top button
error: Content is protected !!