

कटनी
कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते सायबर ठगी और फर्जी सोना कारोबार के जरिए लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक स्थानीय सराफा व्यापारी और दूसरा प्राइवेट बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कटनी के सराफा बाजार के व्यापारी अरुण कुमार गोयनका के बैंक खाते में अचानक 4 लाख रुपये की राशि होल्ड हो जाने के बाद जब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई, तो जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। पता चला कि यह लेनदेन रितिक कुमार पटेल नामक युवक द्वारा किया गया था, जबकि इसके पीछे मुख्य भूमिका दो लोगों — रवि पाहूजा (संगीता ज्वेलर्स, माधवनगर) और रवि रावलानी जो पूर्व डिस्ट्रीब्यूटर, फिनो बैंक की थी।
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई सुबह एवं नई खबरों के साथ



