
चौकी कालांवाली पुलिस ने कालांवाली में मेडिकल संचालक से हुई लूट की वारदात में वांछित महिला आरोपी को सिरसा से काबू कर भेजा जेल
रिपोर्टर इन्द्र जीत
लोकेशन कालावाली
डबवाली 04 नवम्बर । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चौकी कालांवाली पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से बड़ी कामयाबी हासिल की है । उनकी टीम ने मंडी कालांवाली में मेडिकल संचालक से हुई लूट की वारदात में वांछित आरोपी महिला निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा को गिरफ्तार कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी कालांवाली पीएसआई प्रवीन ने बताया कि दिनांक 03.10.2025 को शिकायतकर्ता जसदीप सिंह उर्फ जस्सी पुत्र गुरतेज सिंह वासी सुखचैन जिला सिरसा की शिकायत पर कि दिनांक 02.10.2025 को रात करीब 9.15 बजे उसकी दादू रोड़ मंडी कालांवाली पर स्थित जस्स मेडिकल में महिला आरोपी अपने दांतों का दर्द दिखाने के लिए आई और उसके पीछे उसके साथी आरोपियों द्वारा उसे डरा धमका कर उससे 14,000 रुपये नगद व उसका मोबाइल फोन मार्का सैमसैंग उससे लूटकर ले गए । जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना कालांवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सीसीटीवी फुटेज की सहायता से तीन आरोपियों गुरदीप सिंह पुत्र जंटा सिंह निवासी कुरगावाली, सोनी पुत्र रूलदू सिंह निवासी कुरगावाली व सूरज पुत्र जगन नाथ सेक्टर 15 जिला सिरसा हाल मंडी कालांवाली को काबू कर उनके कब्जा से लूटी गई राशि व वारदात में प्रयोगशुदा मोटरसाइकिल बरामद करे जेल भेज दिया । जो उन्होंने इस मामले में संलिप्त महिला आरोपी के विरुद्ध अपने सुराग जुटाते हुए साइबर सेल की सहायता से सिरसा से काबू कर अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।













