A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज कालांवाली में निकाली जाएगी पदयात्रा

रिपोर्टर इन्द्र जीत
दिनांक 18-11-25
स्थान कालावाली
जिला सिरसा
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज कालांवाली में निकाली जाएगी पदयात्रा

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार@150’ प्रथम पदयात्रा का आयोजन 19 नवंबर को कालांवाली में किया जाएगा। पदयात्रा माता पूना देवी डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, कालांवाली से सुबह 9 बजे शुरू होगी। यह सहारा चौक, भगवान परशुराम चौक, बस स्टैंड से होते हुए बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर, कालांवाली में दोपहर 12 बजे सम्पन्न होगी।
पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति, नागरिक दायित्वों के प्रति जागरूकता तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करना है। पदयात्रा के माध्यम से सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पुलिस, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं व अन्य आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका कालांवाली को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Back to top button
error: Content is protected !!