
सिद्धार्थनगर, संवाददाता। सांसद जगदंबिका पाल ने रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सदर विधायक श्यामधनी राही द्वारा हाल ही में किए गए कार्यक्रम बहिष्कार को लेकर गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा दिया गया बयान “मन को आहत करने वाला” है और इससे उनकी सार्वजनिक छवि धूमिल हुई है।
सांसद ने बताया कि दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज परिसर में ऊर्जा मंत्रालय की ओर से निर्मित 50 बेड के विश्राम सदन का लोकार्पण हुआ था। उसी कार्यक्रम में विधायक श्यामधनी राही ने शिलापट पर अपना नाम न होने का कारण बताते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था।
सांसद पाल ने कहा—
“अगर उन्हें शिलापट पर नाम न होने से आपत्ति थी, तो मुझसे बात करते। मैं तुरंत संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करा देता। लेकिन उन्होंने बात मीडिया में कहकर मुझे आहत किया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि नगर विकास फंड से शहर में पहले भी कई कार्य हुए, जिनमें विधायक का नाम दर्ज था लेकिन उनका (सांसद का) नाम शामिल नहीं किया गया था। इसके बावजूद उन्होंने कभी एतराज नहीं जताया और न ही किसी कार्यक्रम का बहिष्कार किया।
सांसद ने कहा—
“विधायक का यह कदम जनता के बीच गलत संदेश देता है। ऐसे मामलों को सार्वजनिक करने की बजाय आपस में बातचीत से हल किया जाना चाहिए।”
उन्होंने दोहराया कि यदि विधायक सीधे उनसे संवाद करते, तो स्थिति बिगड़ती नहीं।

















