A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मैनपुरी मे 48 घंटे में बैंक चोरी का खुलासा

48 घंटे में बैंक चोरी का खुलासा: कुरावली पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, डीवीआर समेत सभी सामान बरामद

++++++++++++++++

कुरावली। नगर में जीटी रोड स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में हुई चोरी की कोशिश का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। एसओजी टीम, सर्विलांस टीम और थाना कुरावली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त उपकरणों के साथ बैंक से चोरी किया गया डीवीआर भी बरामद कर लिया है।

घटना 17/18 नवम्बर की रात की है, जब अज्ञात चोरों ने बैंक का जंगला काटकर अंदर घुसने की कोशिश की थी। चोर स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़कर कैश लॉकर तक पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते बड़ी वारदात होने से बच गई। चोर केवल बैंक के सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर ही चुरा सके।

पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मुन्ना उर्फ मुजफ्फर पुत्र फारुख (28 वर्ष) एवं उसकी पत्नी रागिनी (26 वर्ष), निवासी मोहल्ला सराय, थाना कुरावली को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त गैस सिलेंडर, गैस कटर, हथौड़ा, छैनी, स्ट्रॉन्ग रूम का टूटा ताला और डीवीआर बरामद किया गया। साथ ही मुन्ना के पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस भी मिले।

पूछताछ में मुन्ना ने बताया कि उस पर कर्ज अधिक हो गया था, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी रागिनी और साले सोनू के साथ मिलकर बैंक में चोरी की योजना बनाई। तीनों ने कई दिन तक बैंक की रेकी की और घटना की रात गैस कटर से जंगला काटकर बैंक में घुसे। हालांकि पुलिस सायरन की आवाज सुनकर वे कैश नहीं ले सके और केवल डीवीआर लेकर फरार हो गए।

फरार अभियुक्त सोनू पुत्र सुरेशचंद, निवासी मोहल्ला भीमनगर, थाना कुरावली की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के लिए टीम को ₹10,000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!