
धनबाद: मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ पंचायत स्थित मंगरा हटिया की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद बाघमारा अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू शनिवार को स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने संयुक्त आवेदन देकर आरोप लगाया था कि महावीर शर्मा एवं उनका परिवार मौजा संख्या 310, खाता संख्या 250, प्लॉट संख्या 386 की लगभग 80×20 फीट सरकारी जमीन पर अवैध रूप से घर बना चुके हैं और अब आगे की खाली जमीन पर कब्जे की तैयारी कर रहे हैं।
शिकायत मिलने पर मधुबन थाना प्रभारी शुभम कुमार ने अंचलाधिकारी से सत्यापन का अनुरोध किया था। निरीक्षण के बाद CO ने कहा कि प्रथम दृष्टया जमीन सरकारी प्रतीत हो रही है, लेकिन कागजात व नक्शा मिलान के बाद ही अंतिम निर्णय होगा। यदि जमीन सरकारी पाई जाती है तो अवैध कब्जा हटाया जाएगा।
गौरतलब है कि इसी जमीन विवाद को लेकर 9 नवंबर को महावीर शर्मा के परिवार और बबलू कुमार सिंह के बीच मारपीट की घटना भी हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि कब्जे का विरोध करने पर महावीर शर्मा आए दिन विवाद और गाली-गलौज पर उतारू हो जाते हैं।














