
मिशन शक्ति केंद्र ने दो पारिवारिक विवाद सुलझाए, समझाने पर दोनों पक्ष शांतिपूर्वक हुए राज़ी
कुरावली। मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत थाना कुरावली स्थित मिशन शक्ति केंद्र ने दो अलग-अलग पारिवारिक विवादों को शांतिपूर्वक सुलझाकर सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की। पुलिस टीम की काउंसलिंग ने दोनों मामलों में तनाव को खत्म कर परिवारों को पुनः एकजुट कर दिया।
पहला मामला — कोर्ट मैरिज से नाराज़गी का विवाद
आवेदक सन्नी पुत्र नरेश, निवासी छोटी नगरिया, ने बताया कि उसकी बहन सेजल ने 19 नवंबर को प्रियांशु पुत्र राजेश निवासी देवीनगर से कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिससे घरवालों ने नाराज़गी जताई। सेजल घर छोड़कर मिशन शक्ति केंद्र पहुँच गई थी। टीम ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग की, जिसके बाद समझाने पर सेजल 28 नवंबर को अपनी मां और भाई के साथ घर लौट गई। आवेदक ने आगे कोई कार्रवाई न करने की बात कही।
दूसरा मामला — पति-पत्नी के घरेलू विवाद का समाधान
आवेदिका नीलम पत्नी चंद्रशेखर, निवासी सिरसा, ने पति द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। मिशन शक्ति टीम ने पति से संपर्क कर दोनों को केंद्र बुलाकर काउंसलिंग की। निरंतर बातचीत के बाद 28 नवंबर को दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर एक-दूसरे से माफी मांगी और मामला आपसी सहमति से समाप्त कर दिया।
इस दौरान मिशन शक्ति टीम—प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, हेड कांस्टेबल बहादुर, महिला कांस्टेबल रीना व साधना मौजूद रही








