
दरभंगा में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिली प्रतियोगी परीक्षा की बड़ी राहत
विश्वविद्यालय नियोजन कार्यालय में स्टडी किट का निःशुल्क वितरण
दरभंगा, 13 दिसम्बर 2025।
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, पटना के तत्वावधान में विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन कार्यालय, दरभंगा द्वारा 12 दिसम्बर 2025 को स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता प्रदान करना था।
नियोजन सेवा के विस्तार कार्यक्रम के तहत उन अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है और जो नियोजनालय में पंजीकृत हैं। इस क्रम में कुल 18 अभ्यर्थियों को संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकें निःशुल्क स्टडी किट के रूप में उपलब्ध कराई गईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के उप परीक्षा नियंत्रक (शोध) डॉ. सुरेश पासवान उपस्थित रहे। उनके साथ श्री निशांत रंजन, नियोजन पदाधिकारी, विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र, दरभंगा ने संयुक्त रूप से अभ्यर्थियों को स्टडी किट वितरित की।
इस अवसर पर श्री निशांत रंजन ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई मेधावी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकों से वंचित रह जाते हैं। स्टडी किट योजना ऐसे अभ्यर्थियों के लिए संजीवनी साबित होगी और उन्हें सही दिशा में तैयारी करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल छात्रों को सरकारी सेवाओं में चयनित होने के लिए प्रेरित और सक्षम बनाएगी।






















