जावरा(रतलाम) औद्योगिक क्षेत्र धामनोद एवं तीतरी में कार्यशील औद्योगिक इकाइयों का जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने किया भ्रमण|
सफल उद्यमियों ने बताई उद्योगों के विकास की कहानी
भ्रमण के दौरान मेसर्स नीरज फूड डेलनपुर, मेसर्स सर्वानंद प्लॉट डेलनपुर और मेसर्स पटेल वाइनरी तितरी में उद्योगों का अवलोकन किया गया
नीरज फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक आदित्य बोहरा ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व ही एक नई फर्म की स्थापना की है। नीरज अचार की शुरुआत 1985 में दादा श्री कांतिलाल बोहरा द्वारा की गई थी, पिता प्रसन्नजीत एवं माता नीरजा ने इस व्यवसाय को आगे बढ़ाया। मै 2016 से इस व्यवसाय से जुड़ा हूँ । फैक्ट्री में आज करीब 40 हजार किलो प्रतिदिन के हिसाब से प्रोसेसिंग होती है, जिसमें सॉसेज, अचार , पापड़,मुरब्बा, फ्रूटी, आंवला के प्रोडक्ट्स की प्रोसेसिंग की जाती है। यहां के प्रोडक्ट्स को पूरे भारत में एक्सपोर्ट किए जाते है साथ ही यू के, दुबई, बहरीन, कतर, ओमान, अमेरिका, चीन सहित करीब 16 देशों में भी प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट किया जाता है