
- देश के सैनिक परिवारों का सम्मान भी कारगिल विजय के बाद हुआ शुरू:- मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
नरवाना
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी आधुनिक भारत के नवनिर्माण के पुरोधा थे अटल जी का विजन था कि भारत में अंत्योदय कल्याण की परिकल्पना सार्थक बने तथा संतुलित ग्रामीण विकास हो तभी भारत आत्मनिर्भर तथा विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो सकता है । इस मिशन को साकार करने के लिए स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने प्रधानमंत्रीत्व काल के दौरान ऐतिहासिक निर्णय लिए जिनके वर्तमान में सुखद परिणाम मिल रहे हैं। यह विचार हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अटल स्मृति सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह सम्मेलन शुक्रवार को स्थानीय वाल्मीकि छात्रावास भवन में आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय अटल जी के जीवन में महान राजनीतिक एवं सामाजिक दर्शन मिलते हैं। अटल जी ने अपने जीवन में ग्रामीण विकास, शिक्षा के प्रसार , सुशासन तथा पारदर्शी सुशासन की धारणा पर काम किया। उनके प्रधानमंत्रीत्व काल में ही देश के कुल बजट का 62 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार अलाट हुआ। इससे ग्रामीण अंचल में सड़क यातायात, बिजली, शिक्षा, पेयजल तथा स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं संभव हो पाई। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने आगे कहा कि देश के सैनिक परिवारों का सम्मान भी कारगिल विजय के बाद शुरू हुआ जो अटल जी की ही देन है। अटल जी ने जय जवान, जय किसान के साथ जय विज्ञान का नारा भी बुलंद किया जो मौजूदा अंत्योदय कल्याण की ऑनलाइन प्रक्रिया में साफ तौर पर परिलक्षित हो रहा है। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी देश के ऐसे महान सपूत और बेदाग राजनीतिक व्यक्ति थे जिन्होंने पूरा जीवन अजात शत्रु के तौर पर जिया। मौजूदा केंद्र एवं राज्य सरकार अटल जी के भारत निर्माण संकल्प को साकार करने के रास्ते पर निरंतर अग्रसर हैं । कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल, विजयपाल एडवोकेट, नीताशा सिहाग, ओम प्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल , सुरेंद्र प्रजापति, सत्यवान शर्मा, सुरेंद्र हथो, भीम दनौदा, प्रमोद शर्मा, मार्केट कमेटी चेयरमैन अमित ढा़कल, सत्य प्रकाश सैनी, मंडी प्रधान ईश्वर गोयल, बैसाखी राम सैनी, वीरेंद्र नैन , जोरा सिंह बढ़नपुर, बलदेव वाल्मीकि। एडवोकेट सुशील नायक, एडवोकेट राजेश शर्मा, एडवोकेट मनदीप चहल , विनय मित्तल, राजेंद्र मल्लू, सुनीता बयान , अशोक मेहरा,कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी संजय बल्हारा, निजी सचिव मनोज गर्ग, जसवीर नैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।








