A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरमध्यप्रदेश

एस टी एफ की बहुत बड़ी सफलता

कटनी

एसटीएफ को यह सफलता छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश सीमा से लगे जिला अनूपपुर के घने जंगल क्षेत्र में मिली। तस्करों ने ट्रक में लोहे की चादरों से बना विशेष गुप्त कम्पार्टमेंट तैयार किया था, जो बाहर से दिखाई नहीं देता था। इसी छिपे हुए हिस्से में गांजे के पैकेट्स रखकर परिवहन किया जा रहा था।यह कार्यवाही पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाणा के निर्देशन में चलाए जा रहे

,नशे से दूरी ,, अभियान के तहत की गई। अभियान के अंतर्गत एसटीएफ प्रमुख/विशेष पुलिस महानिदेशक  पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एसटीएफ इकाई जबलपुर लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही है।
गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ जबलपुर श्री राजेश सिंह भदौरिया के निर्देशन में दो विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार तिवारी एवं निरीक्षक  गणेश सिंह ठाकुर ने किया।

 


कार्रवाई के दौरान संभल (ओडिशा) से मैहर (मध्यप्रदेश) जा रहे ट्रक क्रमांक JH 02 BL,7103 को थाना जेतहरी क्षेत्र के घने जंगल मार्ग पर रोका गया। एसटीएफ टीम ने अंधेरे में करीब 20 से 25 किलोमीटर तक ट्रक का पीछा कर तस्करों को दबोच लिया।
इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है—अंकित विश्वकर्मा निवासी सीधी जिला, एवं धनंजय सिंह पटेल निवासी सतना जिला को गिरफ्तार आरोपियों से गांजे के स्रोत, तस्करी नेटवर्क और संभावित खरीदारों–विक्रेताओं के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही ,   इस साहसिक कार्य वाही में उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद विश्वकर्मा।     प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह पटेल अंजनी पाठक विनय कोरी संपूर्णानंद तथा आरक्षक मनीष तिवारी नीलेश दुबे राहुल रजक रुपेश राय एवं नारायण प्रसाद लोधी की अहम भूमिका रही
कटनी ब्यूरो चीफ

सुरेन्द्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें

Back to top button
error: Content is protected !!