
कटनी
नगर निगम कटनी शहर के विकास के साथ-साथ गरीब और जरूरतमंद नागरिकों के हित में लगातार कदम उठा रहा है। बढ़ती शीतल ठंड और शीतलहर को देखते हुए नगर निगम ने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है।
नगर निगम द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों, रैन बसेरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि रात के समय खुले में रहने वाले बेसहारा, मजदूर और जरूरतमंद लोग ठंड से राहत पा सकें। साथ ही निगम के अमले को नियमित रूप से अलाव जलाने और लकड़ी/ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, ठंड बढ़ने पर अलाव की संख्या और स्थानों में वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा रैन बसेरों में कंबल और गर्म पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
नगर निगम की इस पहल से शहर के गरीब और असहाय वर्ग को सर्दी से राहत मिल रही है और आमजन ने इस प्रयास की सराहना की है।
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें






