
कोटा। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया। इसी क्रम में डीएसपी लोकेंद्र पालीवाल ने रामपुर बर्तन बाजार से होते हुए घंटाघर क्षेत्र तक पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों थानों के थाना प्रभारियों एवं पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे और सार्वजनिक मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया।
निरीक्षण के दौरान डीएसपी लोकेंद्र पालीवाल ने दुकानदारों एवं व्यापारियों से संवाद करते हुए उन्हें स्पष्ट रूप से समझाइश दी कि वे अपनी दुकानों के सामने तय सीमा (हद) में ही सामान रखें। उन्होंने कहा कि सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर सामान फैलाने से यातायात बाधित होता है और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
डीएसपी पालीवाल ने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी भी दुकानदार द्वारा निर्धारित सीमा से बाहर सामान रखा गया या अतिक्रमण किया गया तो बिना किसी पूर्व सूचना के सामान जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि शहर की व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखना है।
अभियान के दौरान पुलिस ने कई स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाए और व्यापारियों से सहयोग की अपील की। डीएसपी पालीवाल ने कहा कि पुलिस और प्रशासन तभी सफल हो सकता है जब व्यापारी वर्ग नियमों का पालन करे और स्वेच्छा से अतिक्रमण न करने का संकल्प ले।
इस कार्रवाई से घंटाघर एवं रामपुर बर्तन बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर हुई और आम नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया।








