A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 5 लाख से अधिक के जेवरात से भरा बैग करवाया वापस

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * पुलिस कंट्रोल रूम सागर में एक सराहनीय एवं भावनात्मक घटना सामने आई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा द्वारा एक परिवार का कीमती सामान ऑटो में छूटने की सूचना मिलते ही तत्काल उप निरीक्षक आरकेएस चौहान को अपने कक्ष में बुलाकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई तथा बैग को शीघ्र ढूंढने हेतु आवश्यक कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए। निर्देशों के पालन में उप निरीक्षक आरकेएस चौहान द्वारा बिना विलंब किए तत्काल टीम गठित की गई। कैलाश रजक निवासी चितौरा बेरखेड़ी अपने परिवार सहित भोपाल से बस द्वारा सागर आए थे। सागर बस स्टैंड से ऑटो द्वारा घर पहुंचने के दौरान उनका एक बैग ऑटो में छूट गया था, जिसमें लगभग ₹5 लाख से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात एवं ₹5,300/- नगद रखे हुए थे। बैग के छूट जाने से परिवार की महिलाएं अत्यधिक व्यथित होकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचीं। उप निरीक्षक आरकेएस चौहान द्वारा अपनी पहल पर ट्रैफिक थाने से ड्यूटी हेतु सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक रेखा रजक एवं पुलिस कंट्रोल रूम की महिला आरक्षक उर्मिला आरक्षक रेडियो राकेश सुलखिया को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के कार्य में लगाया गया। टीम ने सतर्कता एवं तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए अल्प समय में संबंधित ऑटो की पहचान कर ली। इसके उपरांत उप निरीक्षक आरकेएस चौहान द्वारा ऑटो का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया गया तथा आमजन से सहयोग की अपील की गई। सोशल मीडिया पर फुटेज देखने के पश्चात ऑटो चालक मुकेश मिश्रा स्वयं तत्काल बैग लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें बैग के भीतर रखे सामान की जानकारी नहीं थी और ऑटो में ही बैग छूट गया था। उनकी ईमानदारी एवं जिम्मेदारी की भावना सराहनीय रही। प्राप्त बैग को विधिवत जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा द्वारा संपूर्ण सामान सहित रजक परिवार को सुरक्षित वापस कराया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ईमानदार ऑटो चालक मुकेश मिश्रा का सम्मान कर उनके कर्तव्यनिष्ठ एवं प्रशंसनीय व्यवहार की सराहना की गई। यह घटना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के प्रभावी नेतृत्व, पुलिस कंट्रोल रूम की तत्परता, सीसीटीवी टीम की तकनीकी दक्षता एवं आम नागरिक की ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज में पुलिस एवं नागरिकों के बीच विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करती है।

Back to top button
error: Content is protected !!