
चित्रसेन घृतलहरे, 01जनवरी 2026//नववर्ष के अवसर पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे आशा निकेतन वृद्धाश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों को गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं तथा फल वितरण कर उनका हालचाल जाना।कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने वृद्धजनों से आत्मीयता से बातचीत करते हुए आश्रम में उपलब्ध स्वास्थ्य जांच, भोजन व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या नियमित रूप से हेल्थ चेकअप हो रहा है और भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक है या नहीं।इस दौरान आश्रम की वरिष्ठ निवासी कुंती वैष्णव एवं पद्ममिनी सिदार ने अपने हाल ही के तीर्थ यात्रा अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वे अयोध्या, काशी विश्वनाथ, बनारस और गंगा मैया के दर्शन कर लौटी हैं। दोनों ने बताया कि ट्रेन यात्रा के दौरान भोजन व्यवस्था बहुत अच्छी रही तथा बुजुर्ग अवस्था में तीर्थ यात्रा का अवसर मिलना उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा।बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा, “नववर्ष के इस शुभ दिन हम आपका आशीर्वाद लेने आए हैं। आपके आशीर्वाद से ही हम सारंगढ़ जिले को और बेहतर तथा विकसित जिला बनाने का संकल्प लेते हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा आश्रम में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं और मैं स्वयं भी इसकी नियमित समीक्षा करता हूं। भोजन, आवास, पानी एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं सम्मानपूर्वक उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।”
कलेक्टर ने सभी वृद्धजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, समाज कल्याण विभाग के विनय तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।







