
चित्रकूट 5 जनवरी 2026
पासपोर्ट प्राप्ति हेतु आवेदक बुधवार को कर सकते हैं सीधा संवाद पासपोर्ट अधिकारी से
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की तरफ़ से पासपोर्ट आवेदकों की समस्या को कार्यालय प्रमुख तक पहुंचाने और उनके शीघ्र समाधान के लिए नए साल में भी प्रयास जारी है। हर बुधवार को 25 आवेदकों को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से सीधे संवाद की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपनी समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से कार्यालय प्रमुख को पहुंचा सके। सनद रहे, हर माह लगभग 6000 पासपोर्ट आवेदकों को उनके रुके हुए आवेदनोंके निष्पादन हेतु पूछताछ का अपॉइंटमेंट प्रदान किया जाता है ताकि आवेदक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना के मुख्यालय में अपनी बात प्रस्तुत कर सकें।




