A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेवासमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पंवार ने 50 करोड से बनने वाली सड़क कार्य का शुभारंभ करवाया

देवास। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा देवास में 13 नवम्बर 2025 को आयोजित कार्यक्रम मे उज्जैन रोड के विकास की सोगात देते हुए 50 करोड़ की लागत से बनने वाले 3.70 कि.मी. के रोड़ का भूमि पूजन किया था उसी कार्य की शुरूआत हम करने जा रहे है। उक्त बात विधायक गायत्री राजे पवार ने कहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव का देवास के प्रति सदैव लगाव रहा है तथा उन्होंने देवास के विकास के लिये कभी कोई कमी नहीं की है आपने कहा कि उज्जैन तिराहे से नागुखेड़ी मार्ग का निर्माण कार्य मय पोल, शिफ्टिग, सेंटर लाईटिंग मय यूटिलिटी शिफ्टिंग के साथ ही सीसी फोरलेन, मिडियन निर्माण कार्य आरसीसी नाली दोनों तरफ सर्विस रोड, का निर्माण किया जायेगा। विधायक पवार ने कहा कि क्षेत्र के रहवासीयों के साथ ही शहर के अन्य लोगों की भी वर्षाे से यह मांग थी कि उज्जैन रोड़ का चोड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण किया जाना चाहिए उसको ही मद्दे नजर रखते हुए मेरे द्वारा मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया था और उन्होंने इस कार्य को मंजूरी दी उसी तारतम्य में आज हम सब मिलकर विकसीत देवास की परिकल्पना को साकार होते हुए देख रहे है मैं आभारी हूं मुख्यमंत्री की कि उन्होंने हमें उपरोक्त विकास कार्य की सोगात दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सैंधव, महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, मदनलाल कहार, ओम जोशी पार्षदद्वय मनीष सेन, गणेश पटेल, धर्मेन्द्रसिंह बैस, मुस्तफा एहमद, राजेन्द्र ठाकुर राहुल दायमा, बाली घोसी,आलोक साहू, महेश फुलेरी, सोनु परमार, बाबु यादव, विनय सांगते, अजय पडियार, संजय दायमा, नितीन आहुजा, विकास जाट, संजय ठाकुर, मुकेश मोदी, रामचरण पटेल, राज वर्मा, निलेश वर्मा, भाजपा महामंत्री मनीष सोलंकी, विजयसिंह पवार, मिलीन्द सोलंकी, राजा भाटिया, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नवगोत्री, मधु शर्मा, सुरेश सिलोदिया, शुभम चौहान महिला नेत्री मोनिका शर्मा, पुष्पलता सोनगरा, विनीता व्यास, माया तिवारी आदि मोजूद थी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!