ताज़ा खबर

बस्ती

बड़े जद्दोजहद के बाद कप्तानगंज में इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में लगाई गई आग का 2 महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा

*ब्रेकिंग बस्ती………….*

बड़े जद्दोजहद के बाद कप्तानगंज में इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में लगाई गई आग का 2 महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा।

करीब देर रात कुछ मनबढ़ों ने 2 महीने पहले राकेश चन्द्र विष्वकर्मा के इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगाई थी आग।

लगभग दस लाख से अधिक का सामान जलकर हुवा था राख।

पीड़ित राकेश चन्द्र विष्वकर्मा दो महीने से अधिक अधिकारीयो लगा रहा था चक्कर।

अब जाकर नामजद लगो के खिलाफ कप्तानगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लगाने वाले रामनिहोर, रामउजागिर,प्रमोद चौधरी निवासी बुधईपुर के खिलाफ दर्ज हुआ कप्तानगंज थाने में मुकदमा।

कप्तानगंज पुलिस ने अभियुक्तों खिलाफ धारा 436, 504,506, के तहत दर्ज किया मुकदमा।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बुधईपुर गांव से जुड़ा है पूरा मामला।

Back to top button
error: Content is protected !!