
मुरादाबाद प्रदूषण नियंत्रण महकमे के एक एई काशासन ने ट्रांसफर कर दिया है। ये एई भ्रष्टाचार के संगीनआरोपों से घिरा था। आरओ पॉल्यूशन कंट्रोल और एई नेएनजीटी में झूठी रिपोर्ट दी थी। जिसके बाद मुरादाबादके डीएम अनुज सिंह ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई केलिए शासन से सिफारिश की थी। इसके बाद ये एक्शनहुआ है।
एनजीटी ने हवा में जहर घोलते मुरादाबाद के जिनईट भट्ठों को बंद करने के आदेश दिए थे, उन्हें बंदकिए बगैर ही उनके बंद करने की झूठी रिपोर्ट स्थानीयअधिकारियों ने दे दी थी। इस खेल में प्रदूषण नियंत्रणमहकमे का एक एई और आरओ समेत कई दूसरे
अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
मामला पकड़ में आने के बाद डीएम अनुज सिंह नेइस मामले में आरोपियों से स्पष्टीकरण मांगा था।संतोषजनक जवाब नहीं देने पर डीएम ने सभी केखिलाफ कार्रवाई के लिेए शासन को सिफारिश कर दीथी। डीएम की सिफारिश के बाद शासन ने इस मामलेमें आरोपियों के खिलाफ जांच बैठा दी है। जबकि एईपॉल्यूशन कंट्रोल का मुरादाबाद से सहारनपुर ट्रासिफरकर दिया है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद





