
कुशीनगर विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पृथ्वीपुर डमूर टोला निवासी प्रभु कुशवाहा पुत्र सूर्यदेव उम्र करीब 40 वर्ष किसी कार्य से रिश्तेदारी में अपने बच्चे के साथ जा रहे थे। विशुनपुरा थाना क्षेत्र चाफ़ के खलवा टोला पहुंचे ही थे की सामने से आ रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने से प्रभु का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण गिर पड़े पीछे बैठा रूपेश पुत्र प्रभु उम्र करीब 10 वर्ष ट्रेक्टर के चपेट में आ गया जिसका मौके पर ही मौत हो गई। प्रभु गंभीर से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से हॉस्पिटल भेजवाया गया घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक रूपेश तीन बहनों में एकलौता भाई था । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिस बल मौके पर पहुंची ट्रेक्टर ट्राली को थाने भेज शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई हैं।





