A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

आईआईटी (आईएसएम), धनबाद में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के समापन समारोह का आयोजन

धनबाद: आईआईटी (आईएसएम), धनबाद में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के दरम्यान आज रेल बोर्ड के पूर्व उप निदेशक अनिल कुमार जी के द्वारा आरोप पत्र बनाना, जांच रिपोर्ट तैयार करना तथा मुख्य तकनीकी प्रकार गहन परीक्षा विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। तथा इस समापन समारोह के अवसर पर सप्ताह भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया जिसमें कनिष्ठ अधीक्षक वी. रवि शंकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. गरीब नाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह की गतिविधि नहीं, बल्कि यह कार्य-संस्कृति का एक अभिन्न अंग होना चाहिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों से ईमानदारी, पारदर्शिता एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सहायक कुलसचिव (सतर्कता) सत्येन्द्र कुमार के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में संस्थान के कुलसचिव प्रबोध पाण्डेय, उप कुलसचिव (S&P) जगदीप सिंह आदि उपस्थित रहेI

Back to top button
error: Content is protected !!