
वाराणसी। काशी विकास के साथ कदमताल कर सके इसके लिए चित्रकूट के घाटों तक से काशी के घाटों का संपर्क करने की तैयारी है।माना जा रहा है कि इसकी वजह से घाट से घाट औ पर्यटन के ठाट का एकीकरण होने से आर्थिकी को पंख लगना तय है।काशी से चित्रकूट तक की यात्रा जल्द और सुगम होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने वाराणसी से भदोही और प्रयागराज होते हुए चित्रकूट तक 249 किलोमीटर लंबे छह लेन एक्सेस नियंत्रित हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कारिडोर की डिजाइन को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना का सर्वे और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भोपाल की कंपनी एआइसीओएनएस इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है।







