


महुआ, बांदा
दिनांक 30-4-2025 को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई -महुआ, जनपद- बांदा की ब्लाक कार्यकारिणी ने खंड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार पटेरिया जी को महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं को हल करने हेतु समय दिए जाने और विभागीय सूचनाओं की जानकारी हेतु जिलाध्यक्ष सुधा सिंह के नेतृत्व में महिला शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई महुआ ने ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने में जिला संरक्षिका जयंती सिंह, महामंत्री माधुरी गुप्ता, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन गुप्ता, रूही मंसूरी, रीता सिंह, नीतू सिंह रविकांति, अंजलि खरे, अफसाना परवीन आदि उपस्थित रही।







