
बेवर क्षेत्र के ग्राम नगला कहरी निवासी पूनम ने थाना मैं तहरीर दी है बताया कि अज्ञात ने उसका व्हाट्सएप हैक कर लिया है और वह उनके परिचतों रिश्तेदारो से अभद्र बातें करता है विरोध करने पर गाली गलौज करता है जिससे पीड़ित और उसके परिजन उससे परेशान है पीड़तो ने कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।







