A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

जुलाई माह के सरसों-तेल से बंचित कार्डधारक डिपू से 15 अगस्त तक अपना तेल लें -सोढ़ी

जुलाई माह के सरसों-तेल से बंचित कार्डधारक डिपू से 15 अगस्त तक अपना तेल लें -सोढ़ी

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

कालांवाली : लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जुलाई माह में सरसों-तेल की कम एलोकेशन जारी हुई थी जिस कारण गत जुलाई माह में प्रदेशभर के काफी संख्या में पात्र बीपीएल परिवार सरसों-तेल से बंचित रह गए थे। आल राशन डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने जनहित को मध्यनजर रखते हुए विभाग से सरसों-तेल की अतिरिक्त एलोकेशन (कोटा) जारी करने की मांग की थी जिस पर विभाग के उपनिदेशक (पीडीएस) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा मुख्यालय चण्डीगढ़ ने दिनांक 25-07-2024 को पत्र जारी करते हुए 30,85,555 लीटर सरसों-तेल की अतिरिक्त एलोकेशन (कोटा) जारी कर दिया थी जिसका उठान होने उपरांत डिपूओं पर भी पहुंचना शुरू हो गया है। इस वारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आल राशन डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के मिडिया प्रभारी गुरतेज सिंह सोढ़ी ने बताया कि उपनिदेशक (पीडीएस) महोदय ने सरसों-तेल की अतिरिक्त एलोकेशन (कोटा) जारी करने के साथ इसके वितरण हेतु 31-08-2024 तक का अतिरिक्त समय भी बढ़ेगा दिया था परन्तु अब उपनिदेशक (पीडीएस) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने पूर्व के विभागीय आदेशों में संशोधन करते हुए पत्र क्रमांक एफ जी-2024/-119/11505/02-08-2024 जारी करते हुए जुलाई माह के सरसों-तेल का वितरण CF (बकाया राशन वितरण) आक्शन से 15-08-2024 तक समय सीमा तहत करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अतः जुलाई माह के सरसों-तेल से बंचित कार्डधारक अपने नजदीकी डिपूओं से 15-08-2024 तक अपना-अपना जुलाई माह का सरसों-तेल हर हाल में प्राप्त करें अन्यथा पत्र अनुसार 15 अगस्त के बाद बकाया सरसों-तेल का वितरण नहीं होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!