
उर्वरक निगरानी समिति की रबी 2025 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
दरभंगा, 13 दिसम्बर 2025:
जिले में रबी 2025 फसल सीजन के दौरान उर्वरकों की उपलब्धता, गुणवत्ता और उचित मूल्य सुनिश्चित करने को लेकर जिला उर्वरक निगरानी समिति की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार ने की। बैठक में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही।
बैठक में बेनीपुर के विधायक श्री विनय कुमार चौधरी, हायाघाट के विधायक श्री रामचन्द्र प्रसाद तथा केवटी के विधायक श्री मुरारी मोहन झा उपस्थित रहे। माननीय विधायकों ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि किसानों को यूरिया एवं डीएपी के साथ किसी अन्य उत्पाद की जबरन टैगिंग न की जाए तथा सभी उर्वरक निर्धारित एवं उचित मूल्य पर ही किसानों को उपलब्ध कराए जाएं।
जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, एटीएम, बीटीएम, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर नियमित निरीक्षण कराया जाए, ताकि उर्वरक परिचालन में किसी प्रकार की अनियमितता न हो।
बैठक के दौरान सभी विधायकों ने गेहूँ की फसल में अंकूरण नहीं होने की शिकायत भी रखी। इस पर जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस समस्या से संबंधित विस्तृत जानकारी मुख्यालय स्तर पर तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
बैठक में उर्वरक कंपनियों के क्षेत्रीय प्रबंधक, थोक उर्वरक विक्रेता एवं संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






















