
“दरमानियां बाज़ार बना तालाब! गोविंदपुर-बरेव रोड पर जलजमाव से जनजीवन बेहाल, प्रशासन की चुप्पी से लोग नाराज़”



खबर विस्तार से:
नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में जल जमाव की भयावह तस्वीर सामने आ रही है। गोविंदपुर-बरेव मुख्य मार्ग पर स्थित दरमानियां बाज़ार इन दिनों तालाब में तब्दील हो चुका है। सड़क पर इतना पानी जमा हो गया है कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है और वाहन चालक रोज़ाना जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं।
जल जमाव की यह समस्या नई नहीं है, लेकिन इस बार हालात इतने बदतर हो गए हैं कि सड़क का अस्तित्व ही कहीं खो गया लगता है। बाजार के बीचों-बीच पानी की बड़ी-बड़ी झीलें बन चुकी हैं, जिससे न केवल ट्रैफिक बाधित हो रहा है, बल्कि आस-पास के दुकानदार और स्थानीय निवासी भी काफी परेशान हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी के लिए बनाए गए दोनों ओर के नाले कचरे से पूरी तरह जाम हो चुके हैं। प्रशासन की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की खामोशी से लोगों का गुस्सा फूटने के कगार पर है।
बीमारी का खतरा मंडराने लगा है
तेजी से फैल रहे मच्छरों की वजह से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। घरों में दुर्गंध घुस रही है, बच्चे बीमार हो रहे हैं और बुज़ुर्गों का हाल बेहाल है।
प्रशासन बना है मूकदर्शक
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद ना तो नाले की सफाई हुई, ना ही जलजमाव की स्थिति पर कोई ठोस कदम उठाया गया। ऐसे में सवाल उठता है—क्या प्रशासन किसी बड़ी त्रासदी का इंतजार कर रहा है?
अब देखना यह है कि शासन और प्रशासन कब जागता है, या फिर लोग इसी नरक जैसी स्थिति में जीने को मजबूर होते रहेंगे।






