
नगर परिषद देवेंद्रनगर के सफाई मित्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
सीबीएमओ डॉ अभिषेक जैन ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
एंकर:- भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा सम्पूर्ण भारत मे मनाया जा रहा हैं। इसी क्रम में नगर परिषद देवेंद्रनगर द्वारा 24 सितम्बर को स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में सफाई कर्मचारियों के स्वस्थ हेतु मल्टी स्पेशलिटी कैम्प का आयोजन जिसमें चिकित्सा सेवा प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान सीबीएमओ डॉ अभिषेक जैन द्वारा समस्त स्टाफ व सफाई मित्रों को स्वच्छता शपथ भी दिलवाई गयी।
एवं उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते है की स्वच्छता हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं। समाज को स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाने में आप सभी स्वच्छता मित्रो का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आप सभी की कड़ी मेहनत और समर्पण के बिना हम अपने आसपास की स्वच्छता की कल्पना भी नहीं कर सकते। आपका स्वास्थ्य आपकी सुरक्षा और आपके परिवारों की खुशहाली के साथ साथ आपकी और आपके परिवारों की सेहत की देखभाल हेतु अस्पताल में परामर्श और उपचार की व्यवस्था भी की गई हैं।



