

शहर में इन दिनों जेब कतरों का गिरोह सक्रिय है। खासतौर पर रोडवेज बस अड्डा, बुध बाजार व इतवार बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बीते कुछ दिनों में दर्जनों लोग जेब कटने, पर्स गुम होने और मोबाइल चोरी हो जाते की शिकायत कर चुके हैं, जिससे आम नागरिकों में भय और आक्रोश का माहौल है।
रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ का फायदा उठाकर जेब कतरे सक्रिय रहते हैं। बस में चढ़ते-उतरते समय और प्रतीक्षालय में खड़े यात्रियों को आसानी से अपना शिकार बताया जा रहा है। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें सफर के दौरान या गंतव्य पर पहुंचने के बाद जेब कटने का पता चला।
कुछ मामलों में नकदी के साथ जरूरी दस्तावेज भी गायब हो गए। वहीं बुध बाजार और इतवार बाजार में स्थिति और भी गंभीर बताई जा रही है। इन साप्ताहिक बाजार में कपड़े और घरेलू सामान खरीदने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं। अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्थित ठेले-खोमचे जेबकतरों के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर देते हैं।
महिलाएं, बुजुर्ग और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग इनके लिये आसान निशाना हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जेबकतरों की वजह से बाजार की छवि खराब हो रही है। कई ग्राहक अब नकदी लेकर आने से डरने लगे हैं। लोगों ने पुलिस अधिकारियों से नियमित गश्त और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की है।




