A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वाझारखंडताज़ा खबरदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और श्रमिक अधिकारस्थानीय समाचारहरिद्वार

ब्रेकिंग न्यूज मझिआंव सीओ के बेडरूम में दूसरी महिला को देखकर पत्नी ने बाहर से ताला जड़ा छह घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

मझिआंव के अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के थाना भवन के पास स्थित आवास पर शनिवार को शुबह लगभग साढ़े चार बजे फिल्मी अंदाज में उनकी पत्नी श्यामा रानी अपने भाइयों एवं कई परिजनों के साथ पहुंची

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा मझिआंव: मझिआंव के अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के थाना भवन के पास स्थित आवास पर शनिवार को शुबह लगभग साढ़े चार बजे फिल्मी अंदाज में उनकी पत्नी श्यामा रानी अपने भाइयों एवं कई परिजनों के साथ पहुंची.और अपने पति पर दूसरी महिला के साथ रहने का आरोप लगाते हुए सीओ को उनके आवास में बाहर से ताला बंद कर दिया.साथ ही उनके आवास के बाहर चारो तरफ से घेराव कर दरवाजे पर बैठ गई. इस दौरान शुबह होते ही आस पास के काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई.

इस दौरान सीओ एवं उनके ससुराल पक्ष यानी दोनों में जमकर हंगामा हुआ.इसी बीच दरवाजा बाहर से बंद पाकर खिड़की से सीओ एवं उनकी पत्नी के बीच काफी गरमा गरम बहसबाजी भी हुई.इस दौरान थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो एवं एएसआई कामेश्वर राम भी सीओ आवास पहुंचे. तबतक सीओ दरवाजा बंद पाकर सीढ़ी के माध्यम से प्रथम तल से होते हुए बालकोनी से नीचे आने लगे.इसके बाद नवीन मेल के पत्रकार सूर्यप्रकाश मेहता एवं एएसआई ने उन्हें पकड़कर नीचे उतारा. और सभी के सामने बंद ताले को खोलकर सीओ के आवास से पलामू जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की लगभग30वर्षीय महिला को निकालकर महिला पुलिस ने हिरासत में लेकर गढ़वा महिला थाना भेज दिया. इस दौरान सीओ प्रमोद कुमार ने अपने ससुराल वालों पर उनसे मारपीट करने का भी आरोप लगाया. लगभग छह घंटे तक सीओ आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला.इसके बाद सीओ की पत्नी के बुलावे पर उनके पिता गया संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद रामजी माझी आये. और सभी लोग थाना परिसर में चले गए. और गया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय उनकी पत्नी द्वारा लिया गया. जिसके बाद इस हाई वोल्टेज ड्रामे का समापन हुआ.
इस संबंध में सीओ के स्वसुर सह पूर्व सांसद रामजी माझी ने पत्रकारों को बताया कि प्रतिष्ठित पद पर होते हुए भी उन्हें इस तरह नही करना चाहिए था, बाकी आपलोग तो सब जान ही रहे हैं.
*काफी प्रयास के बाद भी नही सुधरे सीओ*
इस संबंध में सीओ की पत्नी श्यामा रानी ने बताया कि उनके पति का पूर्व में भी एक महिला से अवैध संबंध था, जिसके बाद उक्त महिला द्वारा उनके पति पर केस भी किया गया था. बाद में हम सभी के प्रयास से इस विवाद को खत्म कराया गया. और इस दौरान उनके पति द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नही करने की बात कही गई थी, लेकिन वे नही सुधरे. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर वे मझिआंव आई थी और देखी की उनके पति किसी अन्य महिला के साथ उनके बेडरूम में सोई हुई है. इसके बाद मैंने आवास के बाहर ताला बंद कर दिया. और थाना द्वारा जब ताला खोला गया तो चंदवा की मुस्कान शर्मा निकली, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा कि वे गया थाना में जाकर इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराएंगी.
*इधर घटना के संबंध में थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि सीओ की पत्नी के द्वारा कोई आवेदन नही मिला है, जबकि सीओ प्रमोद कुमार द्वारा अपनी पत्नी श्यामा रानी एवं अन्य तीन लोगों के खिलाफ उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन पत्र दिया गया है. इसकी छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.*

Back to top button
error: Content is protected !!